class="post-template-default single single-post postid-552 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


MP News: Meeting to help disgruntled leaders in BJP, former MLA said - I miss the workers in elections

नरेंद्र सिंह तोमर ने भोपाल के नेताओं के साथ की बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्य प्रदेश  विधानसभा चुनाव नंवबर-दिसंबर में होने है। इसकी तैयारी दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने अभी से शुरू कर दी है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भोपाल में पार्टी के दिग्गज नेताओं और पदाधिकारियों के साथ पार्टी मुख्यालय में समन्वय बैठक की। केंद्रीय मंत्री ने वन टू वन नेताओं से बातचीत भी की। इस बैठक में ही भाजपा नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ गई। बैठक के बाद पूर्व विधायक रमेश शर्मा बोले कि चुनाव आते ही पार्टी को कार्यकर्ताओं की याद आती हैं। 

बैठक में पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक और संगठन में बड़े पदों पर रहे पदाधिकारी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार कुछ पदाधिकारियों ने वन टू वन बातचीत में संगठन और क्षेत्र के विधायकों के द्वारा उनकी उपेक्षा करने, कार्यक्रमों में सम्मान नहीं मिलने की शिकायत की है। केंद्रीय मंत्री ने बैठक में वरिष्ठ नेताओं को आपसी मतभेद भूलकर चुनावी तैयारी में जुटने को कहा है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों के साथ जनता के बीच जाने को कहा। 

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव को लेकर बात हुई । इसमें वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर रहे है। इसमें जो भी सुझाव आएंगे, उनको प्रदेश की टीम के सामने रखा जाएगा। जिसके आधार पर चुनाव का रोडमैप तैयार किया जाएगा। तोमर ने कहा कि चुनाव के समय संवाद जरूरी है। भाजपा में कार्यकर्ता व्यक्ति नहीं पार्टी से जुड़ा होता है। अब बैठकों का दौर चलता रहेगा। आगामी चुनाव के अच्छे परिणाम आएंगे।

वहीं, बैठक के बाद पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया ने कहा कि चुनाव आते ही पार्टी को कार्यकर्ताओं की याद आती है। उन्होंने कहा कि बिना मतलब के बेटा भी बाप को नहीं पूछता है। शर्मा की नाराजगी से साफ है कि संगठन में कई वरिष्ठ नेता नाराज चल रहे है। पार्टी अब नाराज नेताओं को साथ लेकर चलने के लिए संवाद कर रही हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *