
लॉरेंस बिश्नोई और लवलेश तिवारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या किए जाने में शामिल यहां के लवलेश तिवारी को सोशल मीडिया का बड़ा शौक था। फोटो और उसके साथ कमेंट जरूर अपलोड करता था। फेसबुक और इंस्टाग्राम में उसकी कई पोस्ट चौंकाने वाली हैं।
एक पोस्ट में उसने लॉरेंस बिश्नोई को बड़ा भाई लिखकर शेयर किया है। यह चर्चा का विषय बना है। शहर के क्योटरा निवासी लवलेश तिवारी महज 22 साल का है। 18 साल की उम्र से ही उसने अपराध में कदम रख दिया था। उसके विरुद्ध कुल चार केस हैं।
सरे राह छात्रा को थप्पड़ जड़ने में वह करीब डेढ़ साल जेल में रहा। इसके बाद जब जेल से बाहर निकला तो उसके हाव-भाव पूरी तरह बदल चुके थे। 10-12 दोस्तों का उसने ग्रुप बना रखा था। जरा सी बात पर मारपीट करना, लोगों को धमकाना आदि कारनामे करने लगा।