
इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर मेट्रो भविष्य में महाकाल की नगरी उज्जैन अौर पीथमपुर से जुड़ेंगी। इसके लिए वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुरूप मेट्रो प्रोजेक्ट को औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के साथ धार्मिक नगरी उज्जैन से भी जोड़ा जाना है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन सर्वे भी करवाया गया है और उसके दो विशेषज्ञ इंदौर भी पहुंच गए हैं। इसे लेकर खंडवा रोड स्थित आईटी पार्क अतुल्य भारत के सभागार में मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें सांसद, महापौर, प्राधिकरण अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ सभी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उसके पहले एमपीआईडीसी के एमडी मनीष सिंह पीथमपुर सेक्टर-7, इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर सहित आईटी पार्क, गारमेंट कॉम्प्लेक्स और इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स के संबंध में चल रहे प्रोजेक्टों की समीक्षा भी करेंगे।
45 किलोमीटर लंबी लाइन बिछेगी
अभी इंदौर में एयरपोर्ट से सुपर कारिडोर होते हुए मेट्रो रुट इंदौर उज्जैन रोड को भी क्रास कर रहा है। उस जंक्शन से उज्जैन की दूरी 45 किलोमीटर है। उतने हिस्से में मेट्रो ट्रेक का काम भविष्य में शुरू हो सकता है। मेट्रो रुट सड़क के मध्य रहेगा या साइट में। इसे लेकर सर्वे होगा। फिलहाल इंदौर उज्जैन रोड फोरलेन है। उसे अाठ लेन बनाने की योजना भी तैयार हो रही है।