class="post-template-default single single-post postid-554 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Narrator Devkinandan not coming on strike in BLS International

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस के बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में हुए घटनाक्रम को लेकर प्रख्यात कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज 23 अप्रैल को अपने अनुयायियों के साथ स्कूल पर पहुंचकर धरना देने की घोषणा कर चुके हैं। इधर, प्रशासनिक अधिकारियों ने कथा वाचक देवकीनंदन महाराज से संपर्क भी किया है और उन्हें पूरी जांच से भी अवगत कराया है। 

ऐसे में अब देवकीनंदन महाराज ने 23 अप्रैल को अपना यहां आने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। बता दें, कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने घोषणा की थी कि यदि इस मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वह धरना देने के लिए हाथरस आएंगे। हालांकि जिला प्रशासन ने प्रारंभिक जांच में यह पाया था कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में यह प्रस्तुति दी थी। हालांकि अभी भी जांच जारी है।

बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में विश्व धरोहर दिवस पर बच्चों के द्वारा नमाज कराए जाने के विरोध में अभिभावकों और हिंदूवादी नेताओं ने स्कूल गेट के सामने हनुमान चालीसा पढ़ा था। उसके बाद प्रधानाचार्य और दो शिक्षकों सस्पेंड कर दिया गया था। मामले में डीएम ने जांच कमेटी बनाकर पांच दिन में रिपोर्ट मांगी थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *