Bhopal News: Soil subsidence in Kolar Sixlane construction, two laborers buried

भोपाल के कोलार में पुल निर्माण के दौरान दो मजदूर दब गए।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भोपाल के कोलार में गोल जोड़ से विश्रामग्रह तक सिक्सलेन निर्माण कार्य में शुक्रवार को हादसा हो गया। कजलीखेड़ा के पास पुल निर्माण की मिट्टी धंसकने से दो मजदूर दब गए। मौके पर मौजूद दूसरे मजदूरों ने उनको बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे से पहले स्थानीय विधायक का दौरा कार्यक्रम था, जिसे रद्द कर दिया गया।

बता दें कि कोलार सिक्सलेन सड़क पर कजलीखेड़ा के पास पुल बनाने का काम चल रहा है। इसके लिए वहां पर 12 फीट का गड्ढा खोदा गया। शुक्रवार को शाम चार बजे अचानक दो मजदूर राकेश और कैलाश फिसलकर गड्ढे में गिर गए। उनके ऊपर मिट्टी भी गिर गई। जिसमें दोनों दब गए। अन्य मजदूरों ने तुरंत दोनों को बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।

बता दें हादसे से पहले विधायक रामेश्वर शर्मा सिक्सलेन मार्ग का दौरा करने वाले थे, लेकिन हादसे के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *