azam khan reached rampur during eid milan ceremony after discharged from hospital delhi

आजम खां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां शनिवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद रामपुर पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच ईद मिलन समारोह में हिस्सा लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आवास के लिए रवाना हो गए। 

इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हुए थे आजम

बीती 16 अप्रैल की रात को आजम खां को तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आजम हार्निया की बीमारी से परेशान हैं। शुक्रवार को उनका ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन होने के भी बाद ईद की खुशियां बांटने के लिए आजम खां अपनों के बीच पहुंचे।

पार्टी कार्यकर्ताओं को दी ईद की बधाई

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जहां सबसे पहले आजम खां पहुंचे। पहले कहा जा रहा था कि ऑपरेशन की वजह से वह इस समारोह में शामिल नहीं होंगे। लेकिन शनिवार की शाम लगभग चार बजे आजम कार्यालय पहुंचें। जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को ईद की बधाई दी। इस मौके पर सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम, सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, आसिम राजा, अमरीश पटेल, अखिलेश कुमार, अमित शर्मा और शानी खां समेत अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *