
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली गायिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने की धमकी देने का आरोपी सुनील यादव शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के पहड़िया स्थित जानकी वाटिका में रहने वाला सुनील यादव मूल रूप से गाजीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र के सराय सुल्तान का निवासी है।
आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली गायिका ने लालपुर पांडेयपुर थाने में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया था। गायिका के अनुसार वह पहड़िया स्थित सुनील यादव के एसआर स्टूडियो में गानों की रिकॉर्डिंग के लिए आती थी।
सुनील ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। जब वह गर्भवती हो गई तो सुनील ने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा। बात न मानने पर सुनील ने जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार अंबष्ट ने बताया कि गोइठहां क्षेत्र से आरोपी सुनील यादव को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें; रेखा मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं….मुझे कोरोना हो गया है, घर में सुसाइड नोट छोड़कर युवक लापता