class="post-template-default single single-post postid-477 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Shivpuri: OBC Mahasabha opposes inclusion of eunuchs in backward class

शिवपुरी में ओबीसी महासभा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश में थर्ड जेंडर को ओबीसी वर्ग में शामिल किए जाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। शिवपुरी में ओबीसी महासभा से जुड़े युवा मोर्चा के अध्यक्ष रानू लोधी ने शिवपुरी कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। इसमें मांग की है कि ओबीसी पिछड़ा वर्ग आयोग का नाम बदलकर उसका नाम हिजड़ा वर्ग आयोग कर देना चाहिए। वहीं दूसरी ओर किन्नर समाज ने गुजारिश की है कि ऐसा विरोध न किया जाए।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाल ही में ट्रांसजेंडरों को ओबीसी वर्ग में शामिल किया गया। इसी बात का शिवपुरी में विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन सीएम के नाम कलेक्टर को दिया है। ओबीसी महासभा जिला प्रभारी युवा मोर्चा के रानू लोधी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा ऐसा माना जा रहा है कि ट्रांसजेंडर केवल ओबीसी वर्ग में ही पैदा होते हैं। मैं तो मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि पिछड़ा वर्ग आयोग का नाम बदलकर हिजड़ा वर्ग आयोग कर दिया जाए। इससे पहले ट्रांसजेंडरो को अन्य समाज में लिया जाता था, लेकिन अब मुख्यमंत्री द्वारा ट्रांसजेंडरों को ओबीसी वर्ग में शामिल किया गया है। 

रानू लोधी का कहना है कि ट्रांसजेंडर किसी जाति-वर्ग में पैदा नहीं होता। वो एससी में भी हो सकते हैं, एसटी में भी हो सकते हैं, जनरल में भी हो सकते हैं। तो उनको केवल ओबीसी वर्ग में क्यों रखा गया है। उनका एक अलग वर्ग बना सकते थे। अब ये लग रहा है कि केवल ओबीसी वर्ग के लोग ही ट्रांसजेंडर हैं। हमारा विरोध यही है। जब आप ये मान ही चुके हैं तो नाम भी बदल दें। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *