
कोरोना की जांच (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : ANI
विस्तार
बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल के बाल रोग विभाग में भर्ती चिरईगांव निवासी चार साल के बच्चे समेत 14 लोगों में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रेलवे कॉलोनी बीएलडब्ल्यू में रहने वाले 17 वर्षीय किशोर और रेलवे कॉलोनी में एक 30 वर्षीय रेल कर्मचारी, भिखारीपुर में 67 वर्षीय डॉक्टर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके साथ ही गांधीनगर लंका में 28 वर्षीय महिला डॉक्टर, गुरुबाग में रहने वाले 58 वर्ष के डॉक्टर के साथ ही सुंदरपर निवासी 42 वर्ष एलआईसीकर्मी भी संक्रमित हुए हैं। मार्च महीने से अब तक 242 मरीजों में 116 के होम आइसोलेशन में स्वस्थ होने एक मरीज के अस्पताल में भर्ती होने के बाद 125 होम आइसोलेशन में हैं।