class="post-template-default single single-post postid-442 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


route diverted for five hours regarding Eid prayers

रूट डायवर्ट प्रतीकात्मक
– फोटो : amar ujala

विस्तार

21 अप्रैल को ईद के दिन अलविदा नमाज पर अलीगढ़ शहर में यातायात व्यवस्था बनाने के लिए रुट डार्यवर्जन किया गया है। कुछ जगहों पर भारी वाहन, हल्के वाहन और ई-रिक्शे, तो कुछ जगहों पर अन्य सभी प्रकार के वाहनों, जिसमें स्कूटर, ई-रिक्शा , साईकिल भी शामिल है, को प्रतिबन्धित किया गया है। प्रतिबन्ध सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

भारी वाहनों,हल्के वाहन तथा ई-रिक्शों का प्रवेश रहेगा प्रतिबन्धित

  • जयगंज पोस्ट आफिस से शाहपाड़ा की ओर।
  • मदारगेट तिराहे से फूल चौराहे की ओर।
  • मीरूमल चौराहा से फूल चौराहा की ओर।
  • बारहद्वारी चौराहा प्रथम व द्वितीय से महावीर गंज की ओर।
  • देहलीगेट चौराहा  से खटीकान चौराहे की ओर ।
  • तुर्कमान बाईपास चौराहा से तुर्कमानगेट की ओर।
  • देहलीगेट चौराहा से कनवरीगंज की ओर।
  • खैर रोड से खटीकान चौराहे की ओर।

अन्य सभी प्रकार के वाहनों, जिसमें स्कूटर, ई-रिक्शा , साईकिल रहेंगे प्रतिबन्धित

  • शाहपाड़ा से फूल चौराहा की ओर
  • अब्दुल करीम चौराहा से सब्जी मण्डी की ओर।
  • महावीरगंज तिराहे घन्टाघर से अब्दुल करीम की ओर।
  • कनवरीगंज फर्श प्रथम से सब्जीमण्डी चौराहे की ओर।
  • खटीकान चौराहे से हाथीपुल की ओर।
  • चौक तुर्कमान गेट से चन्दन शहीद की ओर।
  • मौहल्ला पठानान जयगंज तिराहा से काला महल की ओर।
  • नुनेरगेट से बाबरी मण्डी की ओर।
  • खाईडोरा तिराहा से काला महल चन्दन शहीद की ओर।
  • सामनापाड़ा से काजीपाड़ा की ओर।
  • जयगंज से काजीपाड़ा की ओर।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *