class="post-template-default single single-post postid-406 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Mail threatening to blow up school was sent from Switzerland

स्कूल
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

शहर में एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मेल स्विट्जरलैंड से भेजा गया था। आशंका है कि ई-मेल जमीन विवाद के कारण भेजा गया है। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल तकनीकी जांच में जुटी है। पिछले सप्ताह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े इनायत हुसैन के देहली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल में यह खुलासा हुआ है। अब इंदौर पुलिस इस मेल को भेजने वाले को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद ले रही है। जोन-4 के डीसीपी आरके सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। ई-मेल भेजने वाले तक पहुंचने के लिए इंटरपोल की मदद ली गई है। इसे भेजने के पीछे कौन है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल, धमकी के पीछे जमीन विवाद की भी बात सामने आ रही है। पुलिस टीमें सभी पहलू पर जांच कर रही हैं।

परिचित भी हो सकता है मेल भेजने वाला

वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्कूल संचालक इनायत हुसैन की ओर से पुलिस को कुछ जानकारी भी दी गई है। इसके अनुसार, ई-मेल भेजने वाला उनका परिचित भी हो सकता है।

क्या है मामला

हज कमेटी के अध्यक्ष रहे इनायत हुसैन का धार रोड पर देहली इंटरनेशनल है। 14 अप्रैल को स्कूल की ई-मेल आइडी पर mikesean931@proton.me से संदेश आया था। इसमें तीन घंटे में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 15 अप्रैल को स्कूल की कोआर्डिनेटर राजश्री पुरोहित ने ई-मेल देखने के बाद इनायत हुसैन को इसकी जानकारी दी और चंदन नगर थाने में केस दर्ज कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने बम निरोधक दस्ते से पूरे स्कूल परिसर की जांच करवा ली। कहीं भी बम नहीं मिला। बाद में ई-मेल की जांच की तो पता चला मेल स्विट्जरलैंड से भेजा गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें