[ad_1]

Police did not pick up Mohammad Muslim, close to Atiq, audio of conversation with mafia went viral

Prayagraj News : मुहम्मद मुस्लिम और असद।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

माफिया अतीक के करीबी गुर्गे व बिल्डर मो. मुस्लिम को पुलिस ने उठा लिया है। प्रयागराज पुलिस की विशेष टीम उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उसकी संपत्ति का भी ब्योरा जुटाया है। माफिया के नाम पर ही प्रयागराज के खुल्दाबाद के साथ ही लखनऊ, कानपुर व बहराइच में उसने अरबों रुपये की संपत्ति खड़ी कर रखी है। मो. मुस्लिम मूलरूप से खुल्दाबाद के चकिया का रहने वाला है। अतीक के बेटे असद से उसकी बातचीत का एक दिन पहले ही ऑडियो वायरल हुआ था। यही नहीं व्हाट्सएप चैटिंग भी सामने आई। इसमें अतीक ने पांच करोड़ रुपये की मांग की थी, जो वह विधानसभा चुनाव में खर्च करने वाला था। इसपर पुलिस की पड़ताल तेज हो गई। सामने आया कि मो. मुस्लिम ने ही इस सबको वायरल कराया था। बहरहाल, प्रयागराज की विशेष जांच टीम उससे पूछताछ कर रही है।

खुल्दाबाद का हिस्ट्रीशीटर, दर्ज हैं 16 मुकदमे

मुस्लिम के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में दो, धूमनगंज में आठ, करेली में तीन, खुल्दाबाद में दो और लखनऊ के वजीरगंज में दर्ज एक केस शामिल है। ये केस जालसाजी, हत्या के प्रयास, सरकारी जमीन पर कब्जा करने सहित कई संगीन धाराओं में दर्ज हैं। उसके खिलाफ प्रयागराज के करेली में गैंगस्टर एक्ट, 7सीएलए, खुल्दाबाद में गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत केस दर्ज है। खुल्दाबाद थाने का वह हिस्ट्रीशीटर है। उसकी हिस्ट्रीशीट का नंबर 145ए है। मो. मुस्लिम पुलिस रिकॉर्ड में अतीक के गिरोह का 14वें नंबर का सदस्य है, जबकि उसका भाई अच्छे उर्फ रुकसार पांचवें नंबर पर लिस्टेड है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *