class="post-template-default single single-post postid-359 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


The daughter-in-law along with her lover beat the father-in-law to death with a stick

(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शहडोल के अमलाई थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी का मृतक की बहू से अवैध संबंध था, जिसको लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने अपने पिता और मृतक की बहू के साथ मिल कर वृद्ध की हत्या कर दी।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 65 वर्षीय वृद्ध की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अवैध संबंध को लेकर झगड़ा हुआ था, मृतक की बहू का आरोपी से अवैध संबंध था, जिसको लेकर झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया है कि अमलाई थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीय वृद्ध की बहू से आरोपी संदीप गुप्ता का अवैध संबंध था, जिसको लेकर मृतक के पुत्र से संदीप गुप्ता एवं उसका पिता सूरज गुप्ता एवं मृतक की बहू ने मिलकर मृतक के बेटे से विवाद कर रहे थे, उसी दौरान वृद्ध पिता वहां पहुंचा और बीच बचाओ करने लगा। उसी दौरान 65 वर्षीय वृद्ध को तीनों आरोपियों ने मिलकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले पर मृतक की बहू सहित संदीप एवं उसके पिता सूरज गुप्ता पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *