G20 delegates were delighted to see Ganga Aarti, welcomed with conch shells, danced fiercely on folk dance

गंगा आरती देख निहाल हुए जी20 के डेलीगेट्स
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जी-20 सम्मेलन के मेहमानों ने सोमवार को गंगा की अलौकिक आरती देखी। इससे पहले नमो घाट पर उनका परंपरागत तरीके से स्वागत हुआ। नृत्य कर रहे कलाकारों के साथ मेहमान भी थिरकने लगे। इसके बाद वह क्रूज पर सवार होकर दशाश्मवेध घाट पहुंचे। आरती के दौरान मेहमानों के लिए विशेष शंखनाद हुआ। 

बता दें कि 17 अप्रैल से वाराणसी में जी20 का आगाज हो गया है। भारत समेत दुनिया के 20 विकासशील देशों में वैश्विक कृषि के विकास का नया रोडमैप वाराणसी में तैयार होगा। 19 अप्रैल तक चलने वाले जी-20 सम्मेलन में कृषि, कृषि शिक्षा, अनुसंधान आदि मुद्दों पर सभी देशों के कृषि वैज्ञानिक मंथन करेंगे। नदेसर स्थित तारांकित होटल में 17 अप्रैल को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें