class="post-template-default single single-post postid-353 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Mother drank acid after son, both died in hospital

मां व बेटे की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फर्रुखाबाद जिले में मां-बेटे के बीच सोमवार शाम हुए विवाद के बाद गुस्साए किशोर ने तेजाब पी लिया। बेटे की हालत बिगड़ते देख घबराई मां ने भी तेजाब पी लिया। दोनों की हालत गंभीर होने पर परिजन फतेहगढ़ स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों द्वारा मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव दरौरा निवासी अवनीश कुमार खेती करते हैं। सोमवार शाम करीब 6 बजे अवनीश कुमार की पत्नी मालती देवी (30) ने किसी बात को लेकर पुत्र प्रेम (15) को डांट दिया। इसको लेकर प्रेम का मां मालती देवी से विवाद हो गया। मां के पीटने पर गुस्साए प्रेम ने घर में रखा तेजाब पी लिया। पुत्र की हालत बिगड़ती देख घबराई मालती देवी ने भी तेजाब पी लिया। मां व भाई को फर्श पर तड़पता पड़ा देख पलक ने इसकी सूचना पिता को दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *