class="post-template-default single single-post postid-334 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Firozabad Nikay Chunav clash for ticket distribution in SP worker lying in front of the MLA car

विधायक की कार के आगे बैठा कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फिरोजाबाद में निकाय चुनाव में टिकट को लेकर रार फैली हुई है। समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने पर पत्नी के साथ कस्बा के मुख्य चौराहे पर सपा कार्यकर्ता ने विधायक जसराना को घेर लिया। कई आरोप लगाए। सड़क पर चिल्लाकर पूछा कि आखिर मेरा टिकट क्यों काटा? विधायक के जवाब न देने पर कार्यकर्ता विधायक की गाड़ी के आगे लेट गया। सुरक्षा कर्मियों की मदद से उसे हटाया गया। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खुद को मैदान में डटे रहने की बात कही। विधायक का आरोप है कि सपा प्रत्याशी का चुनाव नहीं करने की बात को कहते हुए कार्यकर्ता ने हंगामा किया है।

ये है मामला 

समाजवादी पार्टी से विधायक इंजी. सचिन यादव जसराना से सपा प्रत्याशी कुंवरपाल सिंह यादव एवं फरिहा से पिंकी देवी का नामांकन कराने तहसील जा रहे थे। इसी दौरान सपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय मैदान में उतरे सपा के पुराने कार्यकर्ता अंशुल विक्रम सिंह अपनी पत्नी के साथ विधायक से मिलने कस्बा के मुख्य चौराहे पर पहुंच गए। जहां उन्होंने गाड़ी रोक विधायक से सपा प्रत्याशी का प्रचार न करने को कहा। विधायक अनसुनी कर अपनी गाड़ी में बैठ आगे बढ़े तो अभद्र व्यवहार का आरोप लगा अंशुल गाड़ी के सामने बैठ गए। इसके बाद जमीन पर लेट गए। इस दौरान काफी लोग इकठ्ठा हो गए। बाद में विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने अंशुल को वहां से हटाकर गाड़ी को निकलवाया।

ये भी पढ़ें – UP Nikay Chunav: मैनपुरी में सपा ने नगर पालिका सहित तीन सीटों में उतारे नए चेहरे, पांच के काटे टिकट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें