class="post-template-default single single-post postid-278 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


UP Nikay Chunav 2023 Today is the last day of nomination in Varanasi BJP candidates

नामांकन केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज तय है। अंतिम दिन नामांकन कराने की होड़ रहेगी। भाजपा, सपा व कांग्रेस के ज्यादातर प्रत्याशी अपना नामांकन कराएंगे। सोमवार को दिन में अपराह्न तीन बजे तक नामांकन कराए जा सकते हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग से तय कार्यक्रम के मुताबिक, 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 को नाम वापसी व 21 को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। चार मई को मतदान और 13 मई को मतगणना कराई जाएगी।

मेयर के चार और पार्षद के 172 प्रत्याशियों ने कराए नामांकन

वाराणसी में अब तक मेयर के चार और पार्षद के कुल 172 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चली। दशाश्वमेध, आदमपुर, वरुणापार, भेलूपुर, कोतवाली जोन में नामांकन फार्म लेने और नोड्यूज के लिए भीड़ रही। पांचों जोन कार्यालय में पार्षद पद के लिए 146 नामांकन हुए हैं। मेयर पद पर अब तक कुल चार नामांकन, पार्षद पद पर कुल 172 नामांकन हुए हैं। गंगापुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर एक भी नामांकन नहीं हुए, जबकि सदस्य पद पर एक नामांकन हुआ है।

ये भी पढ़ें: बनारस में BJP ने तीन मुस्लिम प्रत्याशियों को दिया मौका, निवर्तमान 27 पार्षदों का टिकट काटा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *