class="post-template-default single single-post postid-328 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


MP News: Fire broke out in the vehicle of the fire brigade that reached to extinguish the fire in the field

छतरपुर में आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड में ही आग लग गई।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

छतरपुर जिले में खेत में लगी आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड में ही आग लग गई। उसकी आग बुझाने के लिए खजुराहो एवं छतरपुर से फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलाई गईं। 

बता दें कि छतरपुर जिले के राजनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पहरा के ग्राम बंधियन में जितेंद्र सिंह पिता छोटे राजा के खेत में हार्वेस्टर से फसल की कटाई के बाद नरवाई में आग लग गई थी। नरवाई में लगी आग ने इतना भीषण रूप लिया कि आग तेजी से फैलने लगी, ऐसी स्थिति में छतरपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई लेकिन आग बुझाने आई फायर बिग्रेड की गाड़ी में ही आग लग गई। अब ऐसी स्थिति में फायर बिग्रेड में लगी आग को बुझाने आनन-फानन में खजुराहो एवं छतरपुर से फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलाई गईं। जहां चालक मान सिंह व अनिल तिवारी के द्वारा बड़ी मशक्कत और कुशलता के साथ फ़ायर बिग्रेड गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें