class="post-template-default single single-post postid-326 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Atiq Shot Dead: Atiq Ahmed Chitrakoot connection

अतीक अहमद (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

प्रयागराज से चित्रकूट जिले की सीमा जुड़ी होने के कारण माफिया अतीक अहमद की हनक चित्रकूट जिले में भी थी। जिसमें बरगढ़ से लेकर मऊ क्षेत्र में उसकी तूती बोलती थी। जिसमें जमीनों की खरीद फरोक्त के साथ ही ठेकेदारी का भी काम करता था। जिसमें फर्जी तरीके से खरीदे गए लोहा को लेकर एक व्यापारी ने उसके खिलाफ 2008 में मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले को जब कभी न्यायालय में उसकी पेशी हुई तो उसकी हनक देखने को मिलती थी। उसके कई गुर्गे साथ में चलते थे। माफिया अतीक बसपा शासन काल में फर्जी तरीके से लोहा खरीदने के मामले में बरगढ थाने में मामला दर्ज किया गया था जिस पर उसकी पेशी चित्रकूट न्यायालय में भी होती थी।

उस दौरान उसकी पत्नी सहित उसके कई रिश्तेदार व गुर्गे मिलने के लिए आते थे। जहां पर उसका रूतबा देखने को मिलता था। उसके बारे जाने के बाद अतीक के बारे पिछली घटनाओं को लेकर चर्चा जोरों पर की जा रही है शहर के राजू सिंह, मो. सलमान ने बताया कि अतीक की जब पेशी न्यायालय में हुई थी। उसने उसको देखा था। पुलिस अभिरक्षा के बाद भी उसका रूतबा देखने को मिला था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *