class="post-template-default single single-post postid-297 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


SIT will investigate the Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed murder case.

माफिया अतीक अहमद (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रयागराज में हुई माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद के हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इस संबंध में प्रयागराज कमिश्नरेट ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं, यूपी डीजीपी ने इसके पर्यवेक्षण के लिए एडीजी प्रयागराज जोन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है।

गठित की गई एसआईटी में अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सतीश चंद्र, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली सतेंद्र प्रसाद तिवारी और विवेचना शेल ओम प्रकाश को शामिल किया गया है। वहीं, पर्यवेक्षक टीम में अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज व निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला इसके सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें – गुड्डू मुस्लिम के पास हैं अतीक के आईएसआई नेटवर्क के राज, आतंकी मॉड्यूल होने की आशंका

ये भी पढ़ें –  66 चिन्हित माफिया में से दो मिट्टी में मिले, सबसे अधिक मेरठ जोन के, प्रयागराज भी पीछे नहीं

इसके पहले हत्याकांड की जांच के लिए प्रदेश सरकार द्वारा न्यायिक आयोग का गठन किया जा चुका है। हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस (रिटायर्ड) अरविंद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व वाले आयोग में सेवानिवृत्त जज बृजेश कुमार सोनी और पूर्व डीजी सुबेश कुमार सिंह सदस्य होंगे। आयोग को दो महीने में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जांच आयोग कानून, 1952 के तहत गृह विभाग ने इसका गठन किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें