
चिलचिलाती धूप में स्कूल से लौटते समय बच्चे परेशान दिखे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अभिभावकों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अलीगढ़ के डीएम ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों का समय बदल दिया है। अभिभावकों ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूल का समय बदलने के लिए कहा था।
तेज धूप और तापमान में हो रही लगातार वृद्धि से अलीगढ़ के नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों का शिक्षण समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कर दिया गया है। बीएसए सतेंद्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर परिषदीय विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षण कार्य में बदलाव किया गया है।
सोमवार को कुछ अभिभावकों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि गर्मी ज्यादा पड़ने लगी है। इसलिए विद्यालयों के समय में बदलाव करा दें। उन्होंने फौरन बीएसए से समय में बदलाव करने के निर्देश दिए।