class="post-template-default single single-post postid-315 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Swatantradev Singh said: Hooliganism will not work in Yogiraj, only the welfare of the poor is the resolution

महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी गणेश केसरवानी के नामांकन में शामिल हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

भाजपा के महापौर प्रत्याशी गणेश केसरवानी (उमेश चंद्र) ने सोमवार को जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में पार्षद उम्मीदवारों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिले के बाद महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में कचहरी टैक्सी स्टैंड के पास हुई सभा में मंत्री स्वतंत्र देव ने माफियाराज को बढ़ावा देने के लिए सपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में गुंडागर्दी नहीं चलेगी। हमारी सरकार व्रत सिर्फ गरीबों का कल्याण करना है।

मंत्री ने चुनावी सभा में कहा कि सात साल पहले यूपी में जातिवाद और गुंडागर्दी चरम पर थी। इसे सभी ने देखा है। लेकिन योगी सरकार आने के बाद लोगों की सोच में बदलाव आया है। मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार में बिना किसी बेदबाव के गरीब कल्याण योजना कर लाभ मिल रहा है। बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले सपा की सरकार में माफिया गरीबों के मकान और जमीन हड़प लिया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा में जाति, वंश परिवारवाद की परंपरा नहीं रही है। इसलिए कि यही पतन का रास्ता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *