class="post-template-default single single-post postid-330 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


battle for supremacy in transgender Kinnar Guru colleagues first beat him up then did a shocking act

अस्पताल में भर्ती किन्नर गुरु
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

एटा कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित गुरुकुल के पास आगरा की एक किन्नर गुरु को क्षेत्र वर्चस्व को लेकर साथियों ने पीटकर घायल कर दिया। घायल ने लूटने और बाल काटने का भी आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने किन्नर गुरु व उसके साथी को सुबह 11 बजे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

यहां का है मामला 

आगरा के ताजगंज को अपना नेग का क्षेत्र बताने वाली किन्नर गुरु नैंसी निवासी सरसोई जिला कानपुर और इसके साथ सुनील कुमार निवासी ताजगंज को पीटकर घायल किया गया है। इन दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। नैंसी ने बताया कि रविवार को अपनी साथी नेहा व पलक निवासी मुरैना और कल्लू व बड़े निवासी जरार थाना बाह जिला आगरा के साथ गंगा स्नान करने रविवार को सोरों गईं थीं। यहां से रात में ही नेहा ने अपनी कार से लौटने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें – UP: अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद डरे बाहुबली अब्बास के घरवाले, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही पेशी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *