
जिला अस्पताल, सीधी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में चचेरे भाई ने सात साल की बहन से दुष्कर्म किया। उसके बाद से पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी में भर्ती करा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना चुरहट थाना अंतर्गत की है जहां चिनहट थाना अंतर्गत पीड़िता से रिश्ते के उसके चचेरे भाई (15) ने दुष्कर्म किया। जानकारी लगते ही परिजनों ने थाना चुरहट में इसकी शिकायत दर्ज कराई। साथ ही जिला अस्पताल में पीड़िता को इलाज के लिए ले गए।
एसडीओपी चुरहट विवेक द्विवेदी ने बताया कि चुरहट थाना अंतर्गत का यह मामला है। पीड़िता सात साल की है और उसके साथ दुष्कर्म करने वाला उसका चचेरा भाई 15 साल का है। फिलहाल, विधि विरुद्ध बालक होने की वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया है और बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। साथ ही आगे की जांच की जा रही है।