
जब्त की गई अवैध शराब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजगढ़ जिले में अवैध रूप से कच्ची शराब के कारखानों का ध्वस्तीकरण करने के लिए जिला पुलिस व प्रशासन संयुक्त कार्रवाई करते हुए लगातार अभियान चला रहा है। इसी कार्रवाई के तहत राजगढ़ जिले के ब्यावरा डिवीज़न के अन्तर्गत आने वाले चार थानों की पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कटारिया खेड़ी में संचालित कच्ची शराब के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 16 ठिकाने नष्ट किए और लगभग 25 लाख से अधिक कीमत का महुआ लहान( कच्ची शराब बनाने की सामग्री) नष्ट किया।
देहात थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम कटारिया खेड़ी में अवैध शराब बेचने एवं निर्माण करने के ठिकानों पर पुलिस, राजस्व, आबकारी विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गई। अवैध रूप से शराब बनाने वालों के 16 ठिकाने नष्ट किये गये हैं। साथ ही मौके से आठ आरोपियों से 680 लीटर कच्ची, 65 लीटर पक्की शराब जब्त कर करीब 45,000 लीटर महुआ लहान नष्ट की गई, जिसकी कीमत 25 लाख, 70 हजार रुपये बताई जा रही है।