class="post-template-default single single-post postid-234 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Calling the relatives, they said that they have bought a rope to die, then hanged

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उज्जैन में शनिवार रात एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने अपने रिश्तेदार को फोन पर सूचना दी थी कि मैंने मरने के लिए रस्सी खरीद ली है। फिर रविवार सुबह उसकी लाश लटकी मिली। मृतक महिदपुर के पास का रहने वाला है।

घटिया थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि समीप के ग्राम जलवा के मुख्य मार्ग पर पेड़ पर एक व्यक्ति की लाश लटकी हुई है। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान कैलाश पिता मांगूसिंह चौधरी, उम्र-55 साल, निवासी बड़ी डेलची महिदपुर के रूप में हुई। कैलाश ड्रायवरी का काम करता था और वह शनिवार जलवा में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां आया था। इसके बाद रात में उसने फोन पर अपने साले के बेटे को सूचना दी कि मैं मरने जा रहा हूं। इसके लिए मैंने रस्सी खरीद ली है। इसके बाद रविवार सुबह उसकी मौत की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि कैलाश ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करेगी। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें