
ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह में अवैध खनन पर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। शनिवार को जबलपुर मार्ग पर जेसीबी से अवैध खनन कर मुरम को ट्रैक्टर-ट्राली से परिवहन करने की सूचना देहात थाना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और अवैध खनन पाए जाने पर जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है।
देहात थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि देहात थाना के एसआई अमित मिश्रा को जानकारी मिली कि शहर से सटे इलाके आमचोपरा में अवैध खनन चल रहा है। उसके बाद तत्काल देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अबैध खनन कर रही एक जेसीबी और एक मुरम से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पुलिस को जेसीबी चालक ने बताया कि यह काम कैलाश यादव करा रहे हैं, उसे ज्यादा जानकारी नहीं है। पिछले काफी समय से आम चोपरा गांव में अवैध खनन का यह खेल संचालित हो रहा है। लेकिन माइनिंग विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा। इसलिए पुलिस को अवैध खनन पर कार्रवाई करनी पड़ रही है।