
अशरफ और अतीक। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। इस हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। इसके बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर धारा 144 लागू कर दी गई। शनिवार रात हुए इस हत्याकांड के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ 10 बिंदुओं में समझिए…
1. प्रयागराज में शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई। पुलिस कस्टडी में दोनों को मेडिकल कराने ले जाया जा रहा था। इसी दौरान मेडिकल कॉलेज के पास मीडिया कर्मी बनकर आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। अतीक और अशरफ के सिर में गोलियां लगीं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
2. वारदात के बाद हमलावरों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और हाथ ऊपर उठाकर सरेंडर कर दिया। हमलावरों की पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी के रूप में हुई। लवलेश बांदा का रहने वाला है, जबकि अरुण मौर्य हमीरपुर का तीसरा आरोपी सनी कासगंज से है। बताया जा रहा है कि हमलावर दो दिनों से प्रयागराज के किसी होटल में रुके हुए थे।