78 thousand were blown from the account on the pretext of money transfer, cheated by getting entangled in talk

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

राजधानी भोपाल के लोगों को जालसाज अलग-अलग तरीकों से ठगी का शिकार बना रहे हैं। आए दिन ठगी के तरीके बदल रहे हैं। अब जालसाज सीधे फरियादी को फोन कर उसके खाते में गलती से पैसे चले जाने का झांसा देकर खाते में राशि ट्रांसफर करा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भोपाल में आया है। जांच के बाद साइबर क्राइम ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। 

शाहपुरा पुलिस के अनुसार 38 वर्षीय सरदार सिंह पुत्र पंचम सिंह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर हैं। नंवबर 2022 में वह अल्टीमेट स्काई विला शाहपुरा स्थित कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अंजान मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बताया कि तुम्हारे खाते में गलती से 20 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं, तुम्हारे पास मैसेज भी आया होगा। जब फरियादी ने चेक किया तो उसके पास कोई मैसेज नहीं आया था। इस पर शातिर जालसाज ने कहा कि तुम मुझे पैसा लौटा दो जल्द ही तुम्हारे खाते में पैसा आ जाएगा। इसी दौरान आरोपी ने फरियादी को अपनी बातों में उलझाकर, दो बार में अलग-अलग नंबर बताकर कुल 78 हजार 460 रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिए। ठगी का अहसास होने के बाद फरियादी ने क्राइम ब्रांच की सायबर सेल में लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद शून्य पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी शाहपुरा थाना को भेजी गई। फिलहाल अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *