I will come Sankat mochan temple to last breath Anoop Jalota said CM Yogi big responsibility

संकटमोचन संगीत समारोह में भजन गायक अनूप जलोटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जब तक मेरी सांस रहेगी संकटमोचन के दरबार में हाजिरी लगाने आएंगे। लगातार 25 साल से हनुमान जी का आशीर्वाद मिल रहा है। उनकी ही कृपा से जीवन की नैया भी चल रही है। जब तक गले में आवाज रहेगी मैं बाबा के दरबार में शीश नवाने आता रहूंगा। यह कहना है मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा का।

संकटमोचन संगीत समारोह में हाजिरी लगाने पहुंचे भजन सम्राट ने कहा कि युवाओं को खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाना होगा। संगीत की दुनिया में बेहतर करने वालों को शास्त्रीय संगीत जरूर सीखना चाहिए। अगर वह गजल भी गाएंगे, सूफी गाएंगे, भजन गाएंगे, फोक गाएंगे तो उनमें प्रभाव आ जाएगा। अगर खुद को बेहतर नहीं बनाया तो कहीं भी सफलता नहीं मिलेगी।

121 स्थानों पर मिली है भजन कराने की जिम्मेदारी

अनूप जलोटा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके ओमकार ग्रुप को देश के 121 घाटों पर भजन कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसकी शुरुआत गोरखपुर के राप्ती घाट से होगी और इसका अंतिम पड़ाव पड़ाव श्रीनगर में झेलम का किनारा होगा।

ये भी पढ़ें: अनूप जलोटा के गानों पर झूमे लोग, पीएम मोदी को लेकर कही ऐसी बात जिसकी हो रही चर्चा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *