Katni Crime IPL cricket betting was going on in posh area accused arrested

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कटनी पुलिस ने माधवनगर के समदड़िया ज्वेलर्स के पास दबिश देते हुए एक आरोपी को पकड़ा, जो आईपीएल टूर्नामेंट पर मोबाइल के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन समेत नकदी जब्त करते हुए आरोपी युवक किसके लिए काम करता है, इसकी जानकारी निकालने में जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नीरज गंगवानी कैरिन लाइन निवासी युवक समदड़िया ज्वेलर्स के पास बने मकान से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहा है। ऐसी मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद माधवनगर टीआई विजय विश्वकर्मा और नवीन नामदेव समेत पुलिस बल के साथ बंगला लाइन इलाके पर दबिश दी। यहां आरोपी नीरज गंगवानी मौके से गिरफ्तार हुआ, जिसके पास एक मोबाइल, पच्चीस सौ रुपये नकद, कागज में लेन-देन का हिसाब बरामद हुआ।

जानकारों की माने तो आरोपियों को पुलिस के आने की जानकारी पहले से मिल गई थी, जिसके चलते कुछ आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। वहीं, एक आरोपी ही पुलिस के हत्थे चढ़ा सका। एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि क्रिकेट सट्टा मामले पर माधवनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 324/23 4क सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी किसके लिए काम करता है और उनके तार कहां-कहां जुड़े हैं, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *