
सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
लसूड़िया क्षेत्र में हिन्दूस्तान लिवर कंपनी के कलेक्शन एजेंट की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर नकाबपोश बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए। पुलिस को एजेंट के ड्रायवर पर शक है,क्योकि उसने लघुशंका के लिए गाड़ी रोकी थी,तभी लूट की वारदात हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया गया है।
मुन्ना चौहान लसूड़िया स्थित हिन्दूस्तान लिवर कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। वे दोपहर में लसुड़िया थाने पहुंचे और चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कराया। शुक्रवार को वे अपने ड्रायवर शुभर बिहारी के साथ रुपये लेने निकला था। कलेक्शन करने के बाद उसने दो लाख रुपये अपने पास बैग रखे थे।
कार एमआर-११ से गुजरी तो ड्रायवर ने चोइथराम स्कूल के पास लघुशंका के बहाने कार रोका दी। इसके बाद तीन नकाबपोश गाड़ी के पास आए और मुन्ना को धमकाने लगे। दो बदमाश उसे गाड़ी से बाहर निकालने लगे। जब मुन्ना ने विरोध किया तो तीसरे बदमाश ने मिर्च पाउडर जेंब से निकाला और मुन्ना की आंख में डाल दिला। इसके बाद उससे बैग छिना और भाग गए। तीनों बदमाश दो पहिया वाहनों पर सवार होकर आए थे।
जब बदमाश लूट को अंजाम दे रहे थे। तब ड्रायवर मुन्ना को बचाने भी नहीं आया। पुलिस को शंका है कि लूट की साजिश में ड्रायवर शुभम भी शामिल हो सकता है और उसके साथियों ने ही दो लाख रुपये लूटे है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।