
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के पांच सितारा होटल का सुपरवाइजर लंदन वाली गोरी मैम के चक्कर में इस कदर फंस गया कि रकम ही नहीं विश्वास भी गंवा बैठा। उसे पता ही नहीं चला कि उसके साथ ये साइबर अपराधियों की चाल है। फेसबुक पर लंदन की जेसिका जेम्स बनकर दोस्ती की। भारत आने पर गिफ्ट का झांसा दिया। मुंबई एयरपोर्ट पर आने की बात कही। इसके बाद विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलवाने के नाम पर 2.21 लाख रुपये खाते में जमा करा लिए। इसके बाद फिर से रकम मांगने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
फेसबुक से हुई थी दोस्ती
धोखाधड़ी राजेश कुमार राजपूत के साथ हुई। वो हरजूपुरा, ताजगंज में किराये पर रहते हैं। वह एक पांच सितारा होटल में सुपरवाइजर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिस पर विदेशी युवती का फोटो लगा था। उन्होंने निवेदन स्वीकार कर लिया।
ये भी पढ़ें – पति की मौत के बाद जेठ बना पापी: छोटे भाई की विधवा पत्नी पर आया दिल, कर बैठा शर्मनाक हरकत; सास बोली-चुप रह