class="post-template-default single single-post postid-117 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


20 feet python swallows goat in Rajgarh, panic spread among villagers, incident near Jalpa Mata temple

अजगर ने बकरी को निगला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजगढ़ जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जालपा माता मंदिर की पहाड़ों के समीप स्थित नाले में लगभग 15 से 20 फिट लंबे अजगर सांप ने गुरुवार को बकरी को अपना शिकार बना लिया। इस घटना के बाद ग्रामीणो में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम को रोजाना की तरह से अपनी बकरी चराने के लिए गुजर रहे एक राहगीर की नजर अचानक अजगर पर पड़ी, इस दौरान अजगर को बकरी को अपना निशाना बना रहा है, जिसे उसने छुड़ाने के भी प्रयास किए, लेकिन तब तक बकरी की मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि वन विभाग की टीम अजगर सांप को यहां से पकड़कर ले जाए, अन्यथा हमारे छोटे बच्चों को लिए भी अजगर खतरा बना हुआ है। वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचती है, लेकिन रात होने के चलते रेस्क्यू बंद कर दिया गया था, आज फिर से अजगर को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *