
कोरोना की जांच
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में 42 नए संक्रमित मिले है। भोपाल में सबसे ज्यादा मरीज मिले है। वहीं, इंदौर में एक मरीज की मौत रिपोर्ट हुई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अभी 266 एक्टिव केस है। 24 घंटे में भोपाल में 15, ग्वालियर में 6, होशंगाबाद में 1, इंदौर में 7, रायसेन में 2, राजगढ़ में 7, सागर में 1, सीहोर में 3 संक्रमित मरीज मिले हैं। शुक्रवार को 31 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में अभी 7 मरीज अस्पताल में भर्ती है। इनमें से एक मरीज ऑक्सीजन पर है। बाकी 6 आईसोलेशन बेड पर भर्ती हैं।
प्रदेश में अब तक 10 लाख 55 हजार 546 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 44 हजार 501 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक सरकारी रिकार्ड के अनुसार 10 हजार 779 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.8 प्रतिशत हैं।
बता दें बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार कोविड प्रोटाकॉल का पालन करने की अपील कर रहे है। लोगों को मॉस्क पहनने और भीड़ भाड़ वाले इलाकों से जाने से बचने की सलाह दी जा रही हैं।