
Fatehpur Blind Murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानून में हत्या से बड़ा कोई अपराध नहीं होता है। ऐसे अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी जेल के बजाए बाहर घूम रहे हैं। वे बार-बार जिला पुलिस को चुनौती देते आ रहे हैं। अपराधियों की नजर में फतेहपुर जिला पुलिस कमजोर साबित हो रही है।
जिले में पिछले दो सालों में हत्या कर महिला और पुरुषों के शव फेंके गए। पुलिस इन अनसुलझी कहानी सुलझाने में अब तक फेल है। दो साल से बाहर ब्लाइंड मर्डर में दस की गुत्थी अब तक नहीं सुलझा सकी है। इस साल 2023 में दो हत्या कर फेंके गए शव बरामद हुए थे।
खागा कोतवाली क्षेत्र के गांव अजनई के खेत से तीन फरवरी को बोरे में भरकर फूंका युवक का शव बरामद हुआ था। दूसरा औंग थाना क्षेत्र के रानीपुर हाईवे के पास से युवक का शव मिला था। तीसरी लाश बुधवार को लड़की की जाफरगंज थाना क्षेत्र के नयापुरवा से मिली है।