
छोटा भीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व साल भर बाघों से गुलजार रहता है। अक्सर यहां से बाघों के खूबसूरत वीडियो और तस्वीरें सामने आती रहती हैं। बाघों के रोमांचक नजारे देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो उठते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोटा भीम नाम का बाघ लगातार सुर्खियां बटोर रहा है, उसकी मदमस्त चाल से पर्यटक उसके दीवाने हो रहे हैं। जब भी पर्यटक जाते हैं, तो उन्हें छोटा भीम जरूर दिखाई देता है। उसकी मदमस्त चाल को पर्यटक अपने कैमरे में उसे कैद करना चाह रहे हैं।
ऐसा ही फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां मस्त चाल से छोटा भीम दो पेड़ों के बीच एक कच्चे रास्ते पर चलता हुआ नजर आ रहा है। छोटे भीम की फोटो किसी पर्यटक के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है।