जालौन-(नावली) थाना रेंडर के अंतर्गत ग्राम नावली के बसपा नेता हरिराम दोहरे के कारण पूरा मोहल्ला परेशानी का सामना कर रहा है हरिराम दोहरे ने अपने घर पर एक शौचालय का निर्माण कराया था जिसका सेफ्टी टैंक भर जाने के कारण उसका पाइप खुली नाली मैं निकाल दिया है जिसके कारण मल मूत्र नालियों मैं भर जाने के कारण पूरे मोहल्ले के निवाशी बदबू और गंदगी से परेशान हैं मोहल्ले बाशियो ने इसकी शिकायत सम्बंदित थाने मैं दी लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई सुनबाई नही हुई इसके बाद मोहल्ले बालो ने शिकायत जन सुनबाई मैं जिलाधिकारी से की गयी लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नही पुहुँचा लगातार गन्दगी और बदबू के कारण मोहल्ले मैं कई तरह की बीमारियां बढ़ती जा रही है बसपा नेता के द्वारा लगातार स्वछता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है प्रशाशन द्वारा अभी तक हरिराम दोहरे के खिलाप कोई कारबाही नही हुए जिससे मोहल्ले मैं लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं आखिर प्रशासन क्यों चुप बैठा है।
