भिण्ड। शहर के हाउसिंग कालोनी जो कि कोचिंग क्लासेस के नाम से जानी जाती है ।यहाँ अक्सर नव युबाओ के द्वारा मार पीट गाली गलौच उपद्रव जैसा माहौल बना रहता है । जिला पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अलवारिस के द्वारा सुरक्षा के लिए पुलिस प्रसासन को तैनात किया गया है ।आज की पुलिस चेकिंग ओर हिदायत के इस अभियान से आसामाजिक तत्व मजनू युबक भागते दिखाई दिए । si नीरज शर्मा ने पुलिस प्रसासन का जो डर आसामाजिक तत्वों में होना चाहिए बह डर देखने को मिला si नीरज शर्मा ने कोचिंग क्लासेस में पड़ने बाले छात्र छात्राओं को मदद के लिए निर्भया प्रभारी रेनू जादोन का भी नम्वर बताया साथ ही मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रूम का नम्बर बता कर जन जागृति भी फैलाई । कोचिंग क्लासेस में पड़ने बाले हर छात्र का यही कहना था ।अगर ऐसे पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी रही तो हाउसिंग कालोनी में जो आसामाजिक तत्व मजनूओ का अड्डा बन गया था बह बहुत जल्द शांति के माहौल में तबदील होगा । कृपया इसी तरह पुलिसिंग हो तो निश्चित ही सुधार होगा ।
