भिण्ड। भारोली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन बाइकें बरामद की हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर चोरी की अन्य बाइक बरामद करने का प्रयास कर रही है। भारोली थाना प्रभारी आसुतोष शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राघवेन्द्र जादौन शहर से बाइक चोरी करने का कारोबार काफी दिनों से अपने साथी राजू चौहान के साथ मिलकर कर रहा था तभी पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी, पर मुखबिर की सटीक सूचना पर आज उसे भारोली से ही गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो उसने तीन बाइकें जिसमें दो टीवीएस अपाचे एवं एक हीरो होण्डा प्रो चोरी करना स्वीकार कर उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अभी राजू चौहान की तलाश कर रही है, और बाइकें बरामद होने की संभावना है। चौरी के पैसों से मौज मस्ती पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी राघवेन्द्र व साथी मित्र बाइक चोरी की बारदात कर मौज मस्ती के लिए शुरू की। जब भी पैसों की आवश्यकता होती शहर के किसी भी स्थान से बाइक चोरी कर बेच देते थे। पुलिस अभी साथी की तलाश कर रही है।
