बरोही/भिण्ड। जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे और उप पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह के निर्देनुसार जिले में जुआ विरोधी अभियान के तहत युबा थांना प्रभारी अनिल सिंह गुर्जर ने कल आठ जुआरी पकड़े बस दुर्घटना की सुचना पर तुरंत मौके पर पहुँचे और घायलों को डायल100से जिला अस्पताल पहुँचाया उसके बाद पिडोरा में गस्त के दौरान मुखिबर से सुचना मिली की ग्राम अमलेड़ा में तालाब किनारे पेड़ की छाब में कुछ लोग हार जीत का दाँव लगा कर जुआ खेल रहे हैं।मुखबिर के बताये हुए स्थान पर मय फोर्स के पहुँचे जहा पेड़ों की ओट में से देखा तो जुआ खिल रहा था तुरंत घेरा बंदी करके सभी को पकड़ लिया पकड़े गये जुआरी (1 ) लला भदौरिया से फड से 3000 रुपया तथा जेब से 200 रूपये एक ताश की गड्डी पकड़ी (2)जितेंद भारद्वाज से फड से 800रुपया जेब से350रुपया बरामद किये (3) बिजय भदौरिया से950 फड से तथा320 रुपया जेब से (4)अरविंद से 700रुपया फड से पकड़े (5)लाखन शर्मा से900फड से तथा 500 रुपया जेब से पकड़े (6)प्रहलाद नरवरिया से 650 फड से तथा300 जेब से बरामद किये (7)दिनेश राजाबत से820 फड से 600 नगद जेब से बरामद किये (8)महेश कुशबाह से630फड से 510 जेब से बरामद किये कुल रकम 11230 रुपया एक ताश की गड्डी बरामद की सभी पर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई थांना प्रभारी का शक्त निर्देश से की में जुआ शराब के शक्त खिलाफ हु। अगर कही भी जुआ खिलने की जानकारी मिलती है। तो तुरंत पकड़ा जायेगा इससे पहले बो आलमपुर थांना प्रभारी थे और एक दिन में पांच गाँवो में जुआ पकड़ा था और सभी पर जुआ एक्ट की कार्यबाही की थी इस कार्यबाही से क्षेत्रीय लोगो मे बस यही सुनने को मिला कि थाना प्रभारी हो तो ऐसा ।
